Ratlam: पिता कांतिलाल भूरिया के लिए बेटे विक्रांत ने संभाला मैदान, चुनाव में दम दिखेगा
मध्यप्रदेश में चुनावी हलचल देखने मिल रही है, जहां लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशी अपनी-अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं. वहीं एमपी की अलग-अलग सीटों पर प्रत्याशी और उनके परिवारजन जनता के बीच पहुंच रहे हैं, और जीत के लिए आशीर्वाद ले रहे हैं. रतलाम लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया लगातार मैदान में निकलकर जनता मेल मुलाकात कर रहे हैं, तो वहीं बेटे विक्रांत भूरिया भी पिता के साथ जमकर पसीना बहा रहे हैं.
पिता कांतिलाल भूरिया के लिए बेटे डॉ. विक्रांत भूरिया अलग-अलग स्थानों पर पहुंच रहे हैं, और जनता से पिता के लिए साथ मांग रहे हैं. विक्रांत का फोकस प्रमुख तौर पर युवाओं पर है, यही कारण है की, विक्रांत अपना अधिकतर समय युवाओं के बीच दे रहे हैं. वहीं झाबुआ विधानसभा से विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया अपनी विधानसभा में भी पिता कांतिलाल भूरिया के लिए जमकर पसीना बहाते नजर आ रहे हैं.