BJP प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने नामांकन दाखिल किया, बोले- प्रचंड बहुमत से जीत होगी
मध्यप्रदेश में नामांकन दाखिल करने से पहले नेता विधि विधान से पूजा पाठ भी कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नामांकन दाखिल करने के पहले अपने निवास में पूजा अर्चना की। पूजा के बाद वे कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन दाखिल करने रायसेन रवाना हुए। .
रायसेन रवाना होने के पहले शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मैं अत्यंत सौभाग्यशाली हूं कि मुझे शीर्ष नेतृत्व ने विदिशा से मौका दिया। विदिशा रायसेन संसदीय क्षेत्र मेरे लिए बचपन का झूला, जवानी की फुलवारी, बुढ़ापे की काशी है, जब मुख्यमंत्री बनने का अवसर मिला तो क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जनता की सेवा मेरे लिए भगवान की पूजा है। मुझे धन, बल, मुक्ति नहीं बस जनता के बीच आकर सेवा करता रहूं यही मेरी कामना है।
शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है की, मध्य प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी जीतेगी। 6 सीटों के साथ सभी सीटों पर भाजपा की जीत पक्की है। इस समय पूरा देश मोदीमय है। मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का विकास हो रहा है। भाजपा ने सभी वर्ग के लिए विकास किया है।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो मध्यप्रदेश में नामांकन दाखिल करने से पहले नेता विधि विधान से पूजा पाठ भी कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नामांकन दाखिल करने के पहले अपने निवास में पूजा अर्चना की। पूजा के बाद वे कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन दाखिल करने रायसेन रवाना हुए।