MP में लोकसभा चुनाव की तैयारियां, वीडी शर्मा ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
एमपी में इन दिनों बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है, जहां लगातार संगठन की ओर से अलग-अलग अभियान चलाए जा रहे हैं, तो वहीं संगठन के दिग्गज नेता भी लगातार चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाने के काम में जुटे हैं. ऐसे में अब सियासी बयानबाजी का सिलसिला भी रफ्तार पकड़ रहा है, जहां राजधानी भोपाल में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इतना ही नहीं शर्मा ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर तंज कसते हुए उनके आने से एमपी में कांग्रेस की जमानत जप्त होने तक की बात कह डाली है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि, राहुल गांधी की पहले भी यात्राएं थी, जहां-जहां पैर पड़े वहां-वहां बंटाधार हो गया. अभी भी आएंगे तो कुछ और नहीं बचेगा, जमानत की जप्त होनी है. इसी के साथ वीडी शर्मा ने एमपी में निकलने वाली कांग्रेस की राम यात्रा पर भी तंज कसा, जहां उन्होंने कहा कि, जीतू पटवारी पहले दिग्विजय सिंह, सोनिया और राहुल गांधी से तो पूछ लें, श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम कोई राजनीतिक कार्यकम नहीं था. ये वहां नहीं गए. कांग्रेस का दोहरा चरित्र है.