MP News: नगरीय प्रशासन विभाग की अनूठी पहल, ‘वन सिटी-वन मैप’ डिजिटल प्रोग्राम लॉंच

मध्यप्रदेश का नगरीय विकास एवं आवास विभाग प्रदेश के नगरीय निकायों में आमजन की सुविधा के लिए एक अभिनव पहल करने जा रहा है। इसके तहत प्रदेश में ‘वन सिटी-वन मैप’ डिजिटल प्रोग्राम संचालित किए जाने का निर्णय लिया गया है। अर्बन डाटा एनालिटिक्स सेंटर के माध्यम से प्रदेश के सभी शहरों का पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर डिजिटल तरीके से देखा जा सकेगा।
प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विभाग के इस निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया मिशन के तहत कार्य करते हुए हम हम मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी के नेतृत्व में प्रदेश में वन सिटी-वन मैप प्रोग्राम का नवाचार करने जा रहे हैं। इस डिजिटल प्रोग्राम के माध्यम से नागरिक अपने शहर से जुड़ी जानकारियां सिंगल पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही अपने सुझाव भी सरकार तक पहुंचा सकेंगे।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो मध्यप्रदेश का नगरीय विकास एवं आवास विभाग प्रदेश के नगरीय निकायों में आमजन की सुविधा के लिए एक अभिनव पहल करने जा रहा है। इसके तहत प्रदेश में ‘वन सिटी-वन मैप’ डिजिटल प्रोग्राम संचालित किए जाने का निर्णय लिया गया है। अर्बन डाटा एनालिटिक्स सेंटर के माध्यम से प्रदेश के सभी शहरों का पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर डिजिटल तरीके से देखा जा सकेगा।