Loksabha Election से पहले एक्टिव हुई कांग्रेस, जीतू पटवारी ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक
लोकसभा चुनाव अब नजदिक है, इससे पहले अब एमपी में कांग्रेस एक्टिव नजर आ रही है, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या नजर आ रही थी. साथ ही इस सम्मेलन में पटवारी ने कार्यकर्ताओं से दम खम के साथ बूथ संभालने की बात कही. साथ ही पटवारी ने कहा कि, राऊ विधानसभा मेरा परिवार था है, और रहेगा.
शहर के निजी गार्डन में आयोजित हुए कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, लोकसभा प्रभारी बाला बच्चन, शहर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढ़ा, जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव, कार्यवाहक अध्यक्ष और विधानसभा प्रभारी मनीष पटेल, कांग्रेस नेता स्वप्निल कोठारी, समंदर पटेल, राधेश्याम पटेल समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे.
राऊ विधानसभा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि, राऊ विधानसभा मेरा परिवार था, है, और रहेगा.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो लोकसभा चुनाव अब नजदिक है, जहां इससे पहले अब एमपी में कांग्रेस एक्टिव नजर आ रही है, जहां प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया।