MP News: ग्वालियर-चंबल में बढ़ी कांग्रेस की मुश्किल, नाराज नेताओं ने इस्तीफा देना शुरू किया
कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी जल के बाद ग्वालियर चंबल क्षेत्र में बगावत शुरू हो गई है, टिकट नही मिलने से नाराज कांग्रेस के बड़े नेता केदार कंसाना ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है, केदार कंसाना ग्वालियर ग्रामीण सीट से टिकट की दावेदारी कर रहे थे।
कांग्रेस के 144 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने के साथ ही पार्टी के भीतर खदबदा रहा असंतोष भी बाहर निकल कर आ गया है। करीब दो दशक से कांग्रेस में रहकर विभिन्न पदों पर काम करने वाले केदार कंसाना ने पार्टी को अलविदा कह दिया है । उनका कहना है कि उन्हें पिछले डेढ़ दशक से कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी चुनाव में उतारने का भरोसा देते रहे हैं लेकिन हर बार उनके साथ धोखा हुआ है। इस बार वे हर हालत में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। लेकिन फिलहाल में कौन सी पार्टी से वो चुनाव लड़ेंगे इसके बारे में उन्होंने खुलासा नहीं किया है। उनका कहना है कि इस बारे में उनकी कई दलों से बात चल रही है जिसका जल्द ही वह खुलासा करेंगे।
गौरतलब है कि, ग्वालियर ग्रामीण से प्रदेश के ओबीसी वर्ग के बड़े चेहरे भारत सिंह कुशवाह को बीजेपी ने टिकट दिया है और कांग्रेस ने रविवार को जारी लिस्ट में यहां से साहब सिंह गुर्जर को अपना अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया है। पिछले विधानसभा चुनाव में वो मात्र ढाई हजार मतों से चुनाव हार गए थे। वहीं केदार कंसाना का कहना है कि उन्होंने स्कूल की छात्र राजनीति से शुरू होकर अभी तक पार्टी की कई तरह से सेवा की है इसलिए वह अब चुनाव में जाकर लोगों से विश्वास हासिल करेंगे।
बता दें कि, बीजेपी कांग्रेस दोनो का फोकस इस बार ग्वालियर चंबल पर है, ऐसे में नेताओं की नाराजगी कांग्रेस को मुश्किल में डाल सकती है।