MP News: सतीश सिकरवार ने किया जनसंपर्क का आगाज, ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस ने दिया टिकट
ग्वालियर पूर्व से टिकट मिलने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी वर्तमान विधायक सतीश सिकरवार ने चुनावी शंखनाद कर दिया है। इस दौरान सिकरवार ने कहा कि इस बार कांग्रेस की आंधी में भाजपा के बड़े बड़े विकेट उड़ जाएंगे।
कांग्रेस ने विधानसभा टिकटों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में ग्वालियर जिले की 6 में से पांच विधानसभा क्षेत्र के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी कर दिया है। इस सूची में नाम घोषित होने के बाद ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस के वर्तमान विधायक और प्रत्याशी डॉक्टर सतीश सिंह सिकरवार प्रचार अभियान में भी जुट गए हैं और उन्होंने अपना औपचारिक रूप से जनसंपर्क भी शुरू कर दिया है।
टिकट मिलने के बाद सिकरवार ने जोश दिखाते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया है और मैं उसे पर खरा उतरूंगा। मध्य प्रदेश में इस समय कांग्रेस की आंधी चल रही है इस आंधी में इस बार भाजपा के बड़े-बड़े विकेट भी उखड़ जाएंगे।
कुल मिलाकर टिकट मिलने के बाद सतीश सिकरवार पूरी दमदारी के साथ चुनाव प्रचार में जुट गए है, अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार भाजपा किस तरह का प्रदर्शन करती है।