Mahakal सवारी में शामिल हुए कमलनाथ, भगवान चंद्रमौलेश्वर का किया पूजन-अर्चन
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ विधानसभा चुनाव से पहले हिंदुत्व की राह पर चलते नजर आ रहे हैं, एक तरफ उन्होंने छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम सरकार की कथा कराई और उसके बाद अब वे पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा कराने वाले हैं, इसी बीच वे बाबा महाकाल की सवारी में शामिल होने पहुंचे, जहां उन्होंने महाकाल के मुखारविंद भगवान चंद्रमौलेश्वर का पूजन किया।
उज्जैन में बाबा महाकाल की छठवी सवारी निकली, इससे पहले पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पालकी और महाकाल के मुखारविंद भगवान चंद्रमौलेश्वर का पूजन किया। यहां पर वे सवारी में शामिल हुए। कमलनाथ ने माथे पर चंदन का तिलक लगाकर विधि-विधान से पूजा अर्चना की।
इससे पहले कमलनाथ के हैलीपेड पर पहुंचने पर उज्जैन की विधानसभा के दावेदारों ने शक्ति प्रदर्शन भी किया, जहां पर महिदपुर से रणछोड़ त्रिवेदी और बड़नगर से मुरली मोरवाल के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की, जहां पर कमलनाथ का कांग्रेस नेताओं ने स्वागत किया।