Indore: महाशिवरात्रि पर महानाट्य महाकाल गाथा, आकाश विजयवर्गीय ने किया संतों का सम्मान

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर विधानसभा 1 के दलाल बाग मैदान पर भगवान शिव पर आधारित तीन दिवसीय महानाट्य महाँकाल गाथा का आयोजन संपन्न हुआ, जहां समापन दिवस पर साधु-संतो के साथ राज्यसभा सांसद उमेश नाथ महाराज और उज्जैन नगर पालिका सभापति कलावती यादव उपस्थिति हुई।
महागाथा के अंतिम दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद उमेश नाथ महाराज व उज्जैन नगर पालिका सभापति कलावती यादव पधारे। अतिथियों ने संबोधन के दौरान आयोजन प्रमुख नगरीय प्रशासन मंत्री व विधानसभा 1 के विधायक कैलाश विजयवर्गीय एवं पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय को इस माहनाट्य के माध्यम से सनातनी धर्म को प्रचारित करने व भगवान शिव की कथा को जानने का इंदौरवासियों को अवसर उपलब्ध कराने हेतु बधाई प्रेषित की है। समापन अवसर पर आकाश विजयवर्गीय ने पत्नी सोनम विजयवर्गीय के साथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए सभी साधु संतो का सम्मान कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
कार्यक्रम में विधानसभा 1 के पार्षदगण ,पदाधिकारीगण व बड़ी संख्या में शिवभक्त उपस्थित थे।