एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore में महापौर का एक्टिव अंदाज, ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ को मिलेगी गति

प्रदेशभर में जल संवर्धन अभियान रफ्तार पकड़ रहा है, जहां लगातार अभियान को तेज गति देने के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव अपना एक्टिव अंदाज दिखा रहे हैं. जल गंगा संवर्धन अभियान के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव इंदौर आने वाले हैं, जहां वे तालाब के गहरीकरण में श्रमदान देंगे. वहीं इससे पहले महापौर पुष्यमित्र भार्गव समेत तमाम जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने तालाब का निरीक्षण किया है.
साथ ही अभियान को लेकर खास प्लान तैयार किया है. इन दिनों इंदौर में जल गंगा संवर्धन अभियान के साथ-साथ वृक्षारोपण अभियान को लेकर तैयारियों का सिलसिला जारी है. बहरहाल, ये दोनों अभियान शहर में कितने सफल हो पाते हैं. ये अंदर की बात है.