Indore: डेवलपमेंट के ट्रैक पर आगे बढ़ रहा इंदौर, महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बनाया विकास प्लान
अपने कर्मठ अंदाज से इंदौर की जनता का दिल जीतने वाले महापौर पुष्यमित्र भार्गव शहर के विकास का महा प्लान तैयार करते नजर आ रहे हैं, जहां इस महा प्लान के तहत अब महापौर शहर को लगातार सौगातें दे रहे हैं, तो वहीं अब जल्द शहर में एक बेहद खास नवाचार भी दिखाई देगा.
नवाचार और विकास विजन के साथ इंदौर को डेवलमेंट के ट्रैक पर आगे बढ़ा रहे महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इंदौर शहर के विकास का महा प्लान तैयार किया है, जहां इस महा प्लान के तहत लगातार महापौर शहर को विकास की अनगिनत सौगातें देते नजर आ रहे हैं.
इतना ही नहीं शहर में अब जल्द ही ट्रैफिक सिग्नल फ्री रोड को लेकर काम भी शुरू होगा, जहां इसके लिए भी महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने खास प्लान बनाया है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो अपने कर्मठ अंदाज के जरीए इंदौर की जनता के दिल में बेहद खास पहचान कायम कर चुके महापौर पुष्यमित्र भार्गव शहर के विकास का महा प्लान तैयार करते नजर आ रहे हैं, जहां महा प्लान के तहत अब महापौर शहर को लगातार सौगातें दे रहे हैं.