Indore में महापौर पुष्यमित्र भार्गव का फायर अंदाज, अलग-अलग कार्रवाई को दे रहे अंजाम
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में इन दिनों महापौर पुष्यमित्र भार्गव का फायर अंदाज देखने मिल रहा है, जहां महापौर पुष्यमित्र भार्गव लगातार अलग-अलग तरह की कार्रवाई को अंजाम देते नजर आ रहे हैं.
हाल ही में महापौर पुष्यमित्र भार्गव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें महापौर ने सड़क पर उतकर अपने सामने अतिक्रमण हटवाया था, तो वहीं इसके बाद महापौर के अल्टिमेटम वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब चला था, इतना ही नहीं अब महापौर खुद मैदान में उतरकर ऑपरेशन बंबई बाजार समेत अलग-अलग ऑपरेशन को अंदाज देते दिखाई दे रहे है.
वहीं महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अब शहर की जरूरत के हिसाब से जोन बढ़ाने का फैसला लिया है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में इन दिनों महापौर पुष्यमित्र भार्गव का फायर अंदाज देखने मिल रहा है, जहां महापौर पुष्यमित्र भार्गव लगातार अलग-अलग तरह की कार्रवाई को अंजाम देते नजर आ रहे हैं.