BJP नेता और खनिज अधिकारी के बीच चले शब्दबाण, एक-दूसरे पर लगाए आरोप

मध्यप्रदेश के देवास से महिला अधिकारी और देवास विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष राजेश यादव के बीच बहसबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें खनिज विभाग की महिला अधिकारी और देवास विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष राजेश यादव किसी बात पर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप और शब्दबाण चलाते दिखाई दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है की देवास विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष राजेश यादव अपने कुछ समर्थकों के साथ खनिज विभाग की महिला अधिकारी के ऑफिस में घुस जाते हैं, जहां वे अपने समर्थक के किसी मामले को लेकर महिला अधिकारी के साथ बातचीत कर रहे हैं. वहीं महिला अधिकारी भी अपना पक्ष रखती नजर आ रही है. वहीं अब दोनों के बीच बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इधर, इस घटनाक्रम के बाद खनिज विभाग की महिला अधिकारी और देवास विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष राजेश यादव ने अपना-अपना पक्ष मीडिया के सामने रखा है.
बहरहाल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो का सियासत का कितना असर दिखाई देता है. ये आने वाला वक्त बताएगा.