Indore news: प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की तीसरी वर्षगांठ, इंदौर में हुआ भव्य आयोजन
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाय) की तीसरी वर्षगांठ पर इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत अन्य राज्यों के अनेक मंत्री, वरिष्ठ अधिकारियों और मत्स्य पालन से जुड़े विभिन्न हितधारक शामिल हुए।
आयोजन के दौरान मत्स्य पालन तथा मत्स्य विकास के क्षेत्र में किए गए कार्यों और नवाचारों तथा प्रमुख गतिविधियों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई गई। प्रदर्शनी में स्टार्टअप, कालेजों, विश्वविद्यालयों, मछली एफपीओ और मछली सहकारी समितियों द्वारा प्रदर्शित मत्स्य पालन क्षेत्र के नवाचारों, पहलों और प्रगति की जानकारी दी गई। आयोजन में केंद्रीय मंत्री पुरूषोत्तम रूपाला, केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव कुमार बालियान, केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन और मंत्री तुलसी सिलावट समेत तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाय) की तीसरी वर्षगांठ पर इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत अन्य राज्यों के अनेक मंत्री, वरिष्ठ अधिकारियों और मत्स्य पालन से जुड़े विभिन्न हितधारक शामिल हुए।