Mhow news: मंत्री उषा ठाकुर ने महू को दी विकास की सौगात, शुरू होंगे करोड़ों के काम
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री तथा महू विधायक उषा ठाकुर द्वारा विधायक निधि से विधानसभा क्षेत्र महू में 7 बोरिंग मय मोटर पंप स्थापना का भूमिपूजन व शुभारंभ किया गया। इससे डॉ.अंबेडकर नगर महू छावनी में पानी की समस्या से निजात मिलेगी। क्षेत्र में पानी की समस्या होने से लगातार बोरिंग की मांग की जा रही थी।
मंत्री उषा ठाकुर ने महू के वार्ड क्रमांक 4 बूथ क्रमांक 110, गाजी मियाँ की दर्गा के पास गोकुलगंज महू, वार्ड क्रमांक 4 बूथ क्रमांक 113, अहीर यादव समाज मंदिर लुनियापूरा महू, वार्ड क्रमांक 5 बूथ क्रमांक 117 पेन्शन पूरा महू, वार्ड क्रमांक 7 बूथ क्रमांक 126, गाजी की चाल पीट रोड महू, वार्ड क्रमांक 7 बूथ क्रमांक 131,गवली मोहल्ला व प्रजापति मोहल्ला महू में बोरिंग मय मोटर पंप स्थापना का भूमिपूजन व शुभारंभ किया गया। बोरिंग का कार्य शुरू होने से स्थानीय नागरिकों में खुशी की लहर थी। उन्होंने मिठाई बांटकर खुशी जाहिर करते हुए मंत्री सुश्री उषा ठाकुर का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में महिलाएं एवं नागरिकगण मौजूद थे।