एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore news: स्वच्छता अभियान के तहत महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने थामी झाड़ू, जमकर की सफाई
महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा आर. आर. केट में श्रमदान कर, स्वच्छता के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को मजबूत किया साथ ही सबसे बड़े स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनें। साथ ही रहवासियों द्वारा अपने घर का ई वेस्ट भी नगर निगम को दिया। इस अवसर पर महापौर भार्गव के साथ आर. आर. केट के सीनियर साइंटिस्ट के साथ परिसर के सभी रहवासी भी सम्मिलित हुए।
देशव्यापी मुहिम को इंदौर नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा निगम अधिकारियों, सफाई मित्रों व अन्य नागरिकों के साथ मजबूती दी। इस दौरान उन्होंने शहरवासियों के घरों से E-Waste संग्रहित कर अनोखा संदेश दिया। इसके साथ ही जनता को स्वच्छता की भी शपथ दिलाई।