Indore news: MLA आकाश विजयवर्गीय ने विद्यार्थियों को दी सौगात, लैपटॉप की राशि वितरित की
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 के विधायक आकाश कैलाश विजयवर्गीय ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की वर्चुअल उपस्थिति में अपनी विधानसभा के 12वीं की परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक नंबर लाने वाले 1100 से अधिक विद्यार्थियों को लैपटॉप राशि वितरित की है। कार्यक्रम में विधायक आकाश विजयवर्गीय ने बच्चों को नेक और सफल आदमी बनने के गुरु मंत्र भी दिए।
आयोजित कार्यक्रम में एमएलए आकाश विजयवर्गीय ने धीरूभाई अंबानी, बाबा रामदेव सहित मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री का उदाहरण देते हुए बच्चों से कहा कि, देश की जरूरत को पहचान कर पूरा करने से देश स्वतः आपको एक बड़ा आदमी बना देता है। कर्म के साथ ही अपने माता पिता के नियमित रूप से चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लेने से, उनकी बात मान कर उनका आदर करने से निश्चित ही आपके जीवन में सुख समृद्धि और शांति बनी रहेगी। कार्यक्रम में विधायक विजयवर्गीय के साथ पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ,पार्षद गण प्राचार्य गण, एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।