एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
धर्म की गंगा बहा रहे MLA गोलू शुक्ला,1500 से ज्यादा श्रद्धालुओं को महाकाल दर्शन कराए
महाकाल के अनन्य भक्त विधायक गोलू शुक्ला ने 1500 से ज्यादा श्रद्धालुओं को बाबा महाकाल और माता हरसिद्धि दर्शन के लिए रवाना किया।
बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला 3 नंबर विधानसभा में धर्म की गंगा बहा रहे है। हिंदुत्व के उद्देश्य और भगवा पताका लेकर विधायक गोलू शुक्ला ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 59 के 1500 से ज्यादा श्रद्धालुओं को महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन रवाना किया। ये सभी श्रद्धालु महाकाल लोक, हरसिद्धि माता के दर्शन करेंगे।
करीब 50 बसों का काफिला विधायक गोलू शुक्ला ने रवाना किया, इस दौरान चाय नाश्ते और खाने की व्यवस्था विधायक शुक्ला की तरफ से ही रहेगी।
गौरतलब है कि विधायक गोलू शुक्ला महादेव के परम भक्त है, हार साल सावन के महीने में भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन भी करते है।