भोजशाला में सुरक्षा के बीच हुआ सर्वे, नमाज के लिए पहुंचा मुस्लिम समुदाय
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच के आदेश पर ज्ञानवापी की तरह धार स्थित भोजशाला का वैज्ञानिक सर्वे ASI सर्वे शुरू हुआ। कड़ी सुरक्षा के बीच यह सर्वे शुरू किया गया। जहां दिल्ली और भोपाल के अफसरों की सर्वे टीम सुबह 6 बजे भोजशाला परिसर में पहुंची।
धार भोजशाला क्षेत्र में भारतीय पुरातत्व विभाग की टीम के द्वारा सर्वेक्षण किया जाना शुरू हुआ । विवादित स्थल का सर्वे करने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण धार के भोजशाला मंदिर-कमल मौला मस्जिद परिसर में पहुंचा। एएसआई की टीम शाम करीब साढ़े छह बजे पहुंची और सर्वे जारी है।
सर्वे को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखने को मिले , जहां भोजशाला में एएसपी डॉ. इंद्रजीत बाकलवार, सीएसपी, तीन डीएसपी, आठ थाना प्रभारी सहित 175 का पुलिस बल तैन किए गए हैं।
बता दें कि प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा साइट के 50 मीटर क्षेत्र का सर्वेक्षण करने के हालिया आदेश के बाद की गई है। हिंदू भोजशाला को ‘वाग्देवी’ को समर्पित एक पवित्र स्थान मानते हैं, जबकि मुस्लिम इसे कमल मौला मस्जिद के रूप में मान्यता देते हैं। अदालत ने मौजूदा भ्रम को दूर करने के लिए परिसर की वास्तविक प्रकृति को प्रकट करने और स्पष्ट करने के महत्व पर जोर दिया