Indore news: विधानसभा दो में प्रवास अभियान, MLA संगीताबेन पाटिल ने किया बस्तियों का दौरा

एमपी में विधानसभा चुनाव की हलचल तेज है, और ऐसे में बीजेपी के प्रवासी विधायकों ने अलग-अलग विधानसभाओं में डेरा जमाया हुआ है, जहां सियासत के गढ़ इंदौर की विधानसभा दो में प्रवास अभियान के तहत गुजरात की लिंबायत विधानसभा क्षेत्र से आई विधायक संगीता बेन पाटिल ने विधानसभा क्षेत्र के रामायण मंडल के पदाधिकारियों की मंडल स्तरीय मुल्यांकन बैठक ली. साथ ही उन्होंने बस्तियों में पहुंचकर दादा दयालु यानि एमएलए रमेश मेंदोला का विकास मॉडल देखा.
रामायण मंडल में आयोजित बैठक के दौरान विधायक संगीता बेन पाटिल ने मंडल अध्यक्ष, मंडल महामंत्री, बूथ अध्यक्ष एवं शक्ति केंद्र के पदाधिकारियों एवं पार्षदों से चर्चा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई जा रही जनहितैषी योजनाओं एवं पार्टी द्वारा चलाए जा रहे अभियानों की समीक्षा की है। विधायक प्रवास कार्यक्रम के अगले पड़ाव में संपर्क से समर्थन अभियान के तहत विधायक संगीतबेन पाटिल ने रामायण मंडल के वार्डों में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया. विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्य की समीक्षा की है. जनसंपर्क के दौरान विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों से विधायक संगीत बेन पाटिल संतुष्ट हुई और और क्षेत्र वासियों से दादा दयालु की तारीफ करते हुए उन्हें भारी से भारी मतों से जिताने की अपील की है।
इस बैठक में विधानसभा प्रभारी कमलेश शर्मा, मंडल प्रभारी सुजान सिंह शेखावत, नगर महामंत्री सुधीर कोल्हे, सभापति मुन्ना लाल यादव, पार्षद लाल बहादुर वर्मा पार्षद ज्योति शरद पवार, वरिष्ठ नेता अवधेश शुक्ला, मंडल अध्यक्ष पिंटू चौधरी, मनीष जैन, मनीष मिमरोट, गौरव सोलंकी, रवि पारगीर, दिनेश प्रजापत समेत मंडल एवं वार्ड शक्ति केंद्र प्रभारी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।