Indore news: स्व. पं. विष्णुप्रसाद शुक्ला की प्रथम पुण्यतिथि, दादा दयालु और संजय शुक्ला की जोड़ी बनी सुर्खियां
वरिष्ठ समाजसेवी स्व. पं. विष्णुप्रसाद शुक्ला की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद किया गया। इस दौरान एयरपोर्ट रोड स्थित गौतम आश्रम पर समारोह में वरिष्ठ समाजसेवियों और प्रतिभावान समाजजन का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में दादा दयालु यानि एमएलए रमेश मेंदोला और विधायक संजय शुक्ला की नजदिकी सियासत में सुर्खियां बन गई हैं, जहां दोनों ही अलग-अलग दलों के इन नेताओं का दिल कुछ इस तरह मिला की जिसने भी देखा वो देखता ही रह गया.
एयरपोर्ट रोड स्थित गौतम आश्रम पर आयोजित सम्मान समारोह में विधायक संजय शुक्ला, विधायक रमेश मेंदोला, वरिष्ठ समाजसेवी पं. कृपाशंकर शुक्ला, बतौर आतिथि उपस्थित थे, जहां स्व. विष्णुप्रसाद शुक्ला को श्रद्धांजलि देने पहुंचे दादा दयालु को देखते ही विधायक संजय शुक्ला ने पैर छुकर आशीर्वाद लिया, जहां दोनों ही नेताओं के बीच दिखे इस अपनेपर की सियासी गलियारों में जमकर चर्चाएं हो रही हैं.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो वरिष्ठ समाजसेवी स्व. पं. विष्णुप्रसाद शुक्ला की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद किया गया। वहीं इस कार्यक्रम में दादा दयालु यानि एमएलए रमेश मेंदोला और विधायक संजय शुक्ला की नजदिकी सियासत में सुर्खियां बन गई हैं, जहां दोनों ही अलग-अलग दलों के इन नेताओं का दिल कुछ इस तरह मिला की जिसने भी देखा वो देखता ही रह गया.