Indore से BJP किसे बनाएगी प्रत्याशी, MLA उषा ठाकुर ने दिया जवाब
लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी तैयार नजर आ रही है, जहां संगठन की ओर से जल्द इंदौर लोकसभा के लिए प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया जाएगा. वहीं इससे पहले पूर्व मंत्री और विधायक उषा ठाकुर से जब पूछा गया की, इंदौर से बीजेपी किसे अपना प्रत्याशी बनाएगी, तो ठाकुर ने इसका जवाब देते हुए संगठन सर्वोपरी की बात कही है.
इंदौर लोकसभा से बीजेपी की ओर से महिला नेतृत्व को आगे बढ़ाने की संभावनाएं सियासी गलियारों में चल रही है, जिसके चलते विधायक उषा ठाकुर का नाम भी प्रत्याशियों की दौड़ में शामिल है, ऐसे में जब उषा ठाकुर से ये सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, संगठन जिसे भी मौका देगा, उसे जिताने के लिए सभी काम करेंगे.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी तैयार नजर आ रही है, जहां संगठन की ओर से जल्द इंदौर लोकसभा के लिए प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया जाएगा. वहीं इससे पहले पूर्व मंत्री और विधायक उषा ठाकुर से जब पूछा गया की, इंदौर से बीजेपी किसे अपना प्रत्याशी बनाएगी, तो ठाकुर ने इसका जवाब देते हुए संगठन सर्वोपरी की बात कही है.