MP में दल बदल का सिलसिला, BJP में शामिल हुए अरुणोदय चौबे और शिवदयाल बागरी
लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, जहां हाल ही में एक बार फिर राजधानी भोपाल में कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा है।
राजधानी भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा तथा न्यू ज्वाइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा की उपस्थिति में कांग्रेस से पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे एवं शिवदयाल बागरी तथा जिला उपाध्यक्ष कमरुद्दीन समेत अन्य कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विभिन्न विकास एवं जनकल्याणकारी कार्यों तथा संगठन की रीति-नीति तथा विचारों से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, जहां हाल ही में एक बार फिर राजधानी भोपाल में कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा है।