Mp news: छिंदवाड़ा भाजपा में कलह, जिलाध्यक्ष बंटी साहू ने की शिकायत!
छिंदवाड़ा में बीजेपी जिला अध्यक्ष के खिलाफ चल रहा सोशल वॉर अब भोपाल तक पहुंच गया है, जहां इस मामले की शिकायत और पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान पर गंभीर आरोप लगाते हुए बीजेपी जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने की है,विवेक बंटी साहू ने कहा कि उनकी शिकायत अब वरिष्ठ नेतृत्व से की गई है ।
छिंदवाड़ा में BJP जिलाध्यक्ष बंटी साहू और पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह के बीच चल रहा मनमुटाव अब प्रदेश संगठन तक पहुंच गया है। रविवार को छिंदवाड़ा की 5 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों ने भोपाल आकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात की। उन्होंने पूर्व मंत्री पर एक्शन लेने को कहा है। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष से मुलाकात के बाद साहू ने मीडिया से चर्चा में कहा पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी जिला संगठन और मेरे खिलाफ एक षड्यंत्र रचते हुए मुझे बदनाम करने का प्रयास किया गया।
बहरहाल अब देखना होगा कि छिंदवाड़ा भाजपा में शुरू हुई यह सियासी लड़ाई कहां जाकर शांत होती है और प्रदेश भाजपा कोई एक्शन लेते हैं या फिर नहीं !