मोहन सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिया तोहफा, DA में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी
लोकसभा चुनाव अब नजदिक हैं, जहां इससे पहले अब मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को मोहन सरकार की ओर से सौगात दी गई है, जहां मोहन सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की महंगाई दर में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है, जिसके लिए अब जल्द सरकार की ओर से आदेश जारी किए जाएंगे. वहीं इस निर्णय की जानकारी खुद प्रदेश के मुखिया सीएम डॉ. मोहन यादव ने दी है, जहां उन्होंने सभी अधिकारी कर्मचारियों को वेतनमान के आधार पर महंगाई भत्ता देने की बधाई दी है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, मध्यप्रदेश सरकार ने अधिकारी-कर्मचारियों के लिए वर्तमान में महंगाई भत्ते की दर 42 से बढ़ाकर, 46% करने का निर्णय लिया है। ये सातवें वेतनमान के अंतर्गत 1 जुलाई 2023 से मध्यप्रदेश में लागू होगा। कठिन समय में भी महंगाई भत्ता बढ़ाने का प्रयास किया, आने वाले समय में इससे और वृद्धि करेंगे। उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को वेतनमान के आधार पर महंगाई भत्ता देने की बधाई दी है।
देश के अलग-अलग राज्यों में पहले ही राज्य सरकारों ने सरकारी कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी के आदेश दे दिए हैं, जहां मध्यप्रदेश में भी सरकारी कर्मचारी सरकार के आदेश का इंतजार कर रहे थे. वहीं अब प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों का इंतजार पूरा हो चुका है, जहां मोहन सरकार की ओर से सरकारी कर्मचारियों के डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. वहीं सरकारी कर्मचारियों की डीए में हुई बढ़ोतरी के बाद अब महंगाई भत्ता 42 प्रतिशत से बढ़कर 46 प्रतिशत हो गया है, जिसके बाद अब सरकारी कर्मचारियों के चेहरे पर खुशी साफ तौर पर देखने मिल रही है.