MP में कांग्रेस कब करेगी बचे प्रत्याशियों का ऐलान, जीतू पटवारी ने बताई तारीख
लोकसभा चुनाव के लिए अब चुनाव आयोग जल्द तारीख का एलान करने जा रहा है, जहां इससे पहले एमपी के सियासी गलियारों में बीजेपी की ओर से सभी 29 सीटों पर प्रत्याशी घोषित होने के बाद अब कांग्रेस की ओर से 18 सीटों पर रूके हुए प्रत्याशी एलान का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है, जहां लगातार लंबे होते इंतजार के बीच पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने वो तारीख बताई है, जिस दिन कांग्रेस अपने बचे हुए 18 प्रत्याशियों के नाम का एलान करेगी.
राजधानी भोपाल में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पत्रकारों से अलग-अलग विषयों को लेकर बात की, जहां उन्होंने अलग-अलग मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखी. इस दौरान जब पत्रकारों की तरफ से एमपी की बची हुई 18 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम के एलान को लेकर सवाल पूछा गया तो इसका जवाब देते हुए पटवारी ने कहा कि, 18 तारीख को सभी प्रत्याशियों के नाम का एलान हो जाएगा. इसी के साथ जीतू पटवारी ने बीजेपी और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है, जहां कांग्रेस ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं, वहीं अब जल्द ही कांग्रेस अपने 18 प्रत्याशियों के नाम का एलान भी करेगी.