MP की मोहन सरकार कब करेगी मंत्रिमंडल गठन?, कैलाश विजयवर्गीय ने दिया जवाब
मोहन यादव सरकार में मंत्री कौन और कब बनेगा?, फिलहाल इसे लेकर सियातत में चर्चाओं का बाजार गर्म है, वहीं इन्हीं सभी चर्चाओं को लेकर जब बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से सवाल पूछा गया की, मंत्रिमंडल विस्तार कब होगा, तो इसका जवाब देते हुए विजयवर्गीय ने एक तारीख बताई, वहीं अब संभावना जताई जा रही है की इसी तारीख को मोहन यादव सरकार अपना मंत्रिमंडल बना सकती है.
सियासत के गढ़ इंदौर में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय मीडिया से बातचीत कर रहे थे, तभी उनसे पूछा गया की प्रदेश की नई नवेरी मोहन यादव सरकार आखिर कब तक अपने मंत्रिंमंडल का गठन करेगी, तो इसके जवाब में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, 17 तारीख को एक बैठक होगी, इसके बाद सबकुछ तय हो जाएगा.
वहीं अब संभावना जताई जा रही है. मुख्यमंत्री मोहन यादव जल्द ही मंत्रियों की सूची लेकर राजधानी दिल्ली जा सकते हैं, जहां संगठन के शीर्ष नेतृत्व के साथ चर्चा कर मंत्रिमंजल की गुत्थी सुलझा ली जाएगी, और जल्द ही मंत्रिमंडल का गठन कर दिया जाएगा.