MP की इस विधानसभा से AAP ने किया चुनाव प्रचार का आगाज, पूरे प्रदेश में दिखेगा दम
भाजपा और कांग्रेस को कड़ी टक्कर देने के लिए आम आदमी पार्टी ने भी मध्यप्रदेश में अपने प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतार दिया है ,जहां जबलपुर की पनागर विधानसभा से आम आदमी पार्टी ने पंकज पाठक को प्रत्याशी बनाया है, जहां उन्होंने अपना चुनाव प्रचार शुरू किया और अपनी जीत का दावा ठोक दिया।
जबलपुर के मदर टैरेसा कॉलोनी स्थित आम आदमी पार्टी के पनागर विधानसभा के प्रत्याशी पंकज पाठक ने चुनाव प्रचार किया जहां उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश की सक्रिय राजनीति में या तो भाजपा की सरकार बनी है या कांग्रेस की सरकार बनी है लेकिन आज तक आम जनता की मूलभूत सुविधा एवं समस्याओं का निवारण नहीं हो पाया है, अगर आम जनता पार्टी की सरकार बनती है तो सभी परेशानी दूर होगी।
कुल मिलाकर देखा जाए तो आम आदमी पार्टी ने भाजपा और कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए अपने प्रत्याशियों को भी चुनाव मैदान में उतार दिया है अब देखना होगा कि आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव में कितना कमाल करती है।