MHOW से कटा अतंरसिंह दरबार का टिकट, कार्यकर्ताओं से बोले- रैली के बाद जनता के आदेश का पालन करेंगे
MP में विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच महू से कांग्रेस ने रामकिशोर शुक्ला को प्रत्याशी घोषित किया है, BJP से कांग्रेस में आए रामकिशोर शुक्ला के प्रत्याशी घोषित होने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक धड़ा नाराज नजर आया. इधर, कांग्रेस की ओर से विधायक रह चुके अंतरसिंह दरबार का टिकट कटने से उनके समर्थकों में भी गुस्सा देखा गया, जहां टिकट की घोषणा होते ही बड़ी संख्या में नाराज कार्यकर्ता दरबार के पास जा पहुंचे, वहीं दरबार ने कार्यकर्ताओं से रैली के बाद जनता के आदेश का पालन करने की बात कही है.
हाल ही में बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए रामकिशोर शुक्ला को टिकट मिलने पर अब महू में असंतोष की स्थिति नजर आ रही है, जहां शुक्ला को टिकट मिलने से कांग्रेस का एक धड़ा नाराज नजर आ रहा है. उधर, नाराज कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार से मिलने पहुंचे तो दरबार ने कार्यकर्ताओं से कहा कि, हमें क्या करना है, ये कल रैली के बाद जो आपका आदेश होगा, जनता का जो आदेश होगा, उस आदेश का पालन करूंगा. दरबार ने कहा कि, मैं हमेशा जनता के सुख-दुख में खड़ा रहूंगा, जब तक जान है तब तक सेवा करता रहूंगा.