Depalpur में मोतीसिंह पटेल ने दिखाया दम, आभार सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब
देपालपुर विधानसभा में जब से कांग्रेस और भाजपा ने अपने प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा है तब से विरोध प्रदर्शन जारी है, उसी क्रम में अब कांग्रेस नेता मोतीसिंह पटेल ने कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर दुःख जताया और आभार सम्मेलन में अपने कार्यकर्ताओं के साथ अपना दम दिखाया।
विधानसभा से कांग्रेस के कद्दावर नेता मोतीसिंह पटेल ने अपने निजी आवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार सम्मेलन और सहभोज का कार्यक्रम रखा, जिसमें देपालपुर विधानसभा से हजारों वरिष्ठजन और युवा उपस्थित हुए,यह सम्मलेन अपने आप में अनोखा रहा क्योंकि ऐसा पहली बार हो रहा है की टिकट ना मिलने पर भी किसी नेता ने कार्यकर्ताओं को बुलाकर आभार माना हो, जहां आभार सम्मेलन के साथ साथ मोतीसिंह पटेल द्वारा शक्ति प्रदर्शन भी किया गया
बहरहाल, अब देखना होगा कि, भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों का यह विरोध विधानसभा चुनाव में क्या नए समीकरणों को जन्म देता है।