Bhopal news: हमले की घटना के विरोध में आलोक शर्मा, चाकूबाजी को लेकर किया प्रदर्शन
पुराने भोपाल शहर में असामाजिक तत्वों, गुंडों द्वारा चाकू-तलवारों से निर्दोषों पर लगातार किए जा रहे हमले की घटनाओं के विरोध में पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने मोर्चा खोल दिया है।
बुधवार को फिर चिंटू शुक्ला पर बदमाश गुंडों ने तलवार से हमला कर दिया था जिसमें वे गंभीर जख्मी हो गए। एक दिन पूर्व भी ऐसी चार घटनाएं घटी थी जिसके विरोध में आलोक शर्मा ने शाहजनाबाद थाना घेरा था। कमिश्नर और कलेक्टर से चर्चा कर स्थिति सुधारने निवेदन किया था। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष और पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर धरना दिया।
आलोक शर्मा ने बताया कि, क्षेत्र में चुनाव परिणाम आने के बाद से ही कांग्रेस विधायक आतिफ अकील के लोगों द्वारा लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले किए जा रहे हैं। उनसे रंगदारी मांगी जा रही है।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो पुराने भोपाल शहर में असामाजिक तत्वों, गुंडों द्वारा चाकू-तलवारों से निर्दोषों पर लगातार किए जा रहे हमले की घटनाओं के विरोध में पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने मोर्चा खोल दिया है।