एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore से कौन बनेगा मंत्री?, इन नामों पर सस्पेंस बरकरार
MP में BJP ने प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बना ली है, जहां अब सरकार बनाने को लेकर तैयारियों का सिलसिला जारी है। वहीं अब BJP सरकार बनाने पर मंथन करती नजर आ रहे हैं। वहीं सरकार बनाने को लेकर अलग-अलग समीकरण पर बात होनी शुरू भी हो गई है। अबकी बार BJP मध्यप्रदेश में सरकार बनाने पर इंदौर से भी कुछ विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह दे सकती है।
अबकी बार इंदौर से बीजेपी दो से तीन विधायकों को मंत्री बन सकती है, जिनमें प्रमुख तौर पर तुलसी सिलावट, उषा ठाकुर, रमेश मेंदोला और मालिनी गौड़ के नाम शामिल है। मंत्री बनने की दौड़ में शामिल इन नाम में से किन्ही दो या तीन नाम को मंत्रिमंडल में स्थान मिलने की संभावना है। बहरहाल, बीजेपी किसे मंत्रिमंडल में जगह देती है, ये देखने वाली बात होगी।