एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MP news: BJP ने जारी की एक और सूची, इंदौर से इन्हें बनाया प्रत्याशी
BJP की ओर से विधानसभा चुनाव के लिए एक और सूची जारी कर दी गई है, जहां इस सूची इंदौर की विधानसभा दो, चार और सांवेर से भी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है.
बीजेपी ने एक बार फिर कांग्रेस को पछाड़ते हुए अपनी चौथी सूची जारी कर दी है, जिसमें संगठन की ओर से इंदौर की विधानसभा दो से दादा दयालु यानि एमएलए रमेश मेंदोला को प्रत्याशी बनाया गया है, तो वहीं विधानसभा 4 से मालिनी गौड़ को टिकट दिया गया है. इधर, सांवेर विधानसभा से तुलसी सिलावट को संगठन ने प्रत्याशी बनाया है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो बीजेपी की ओर से विधानसभा चुनाव के लिए एक और सूची जारी कर दी गई है, जहां इस सूची में इंदौर की विधानसभा दो, चार और सांवेर से भी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है.