MP news: इस दिन आ सकती है BJP की दूसरी लिस्ट, जयंत मलैया ने दिए संकेत
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर बीजेपी ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने कांग्रेस के कब्जे वाली 39 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है। दूसरी लिस्ट सितंबर के अंत तक आ सकती है। ये संकेत बीजेपी के सीनियर नेता व घोषणा पत्र समिति के प्रमुख जयंत मलैया ने दी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेताओं ने घोषित हुए उम्मीदवारों को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- मध्यप्रदेश आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय चुनाव समिति द्वारा घोषित उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई। पार्टी ने जो विश्वास आप सभी पर जताया है, उसे पूर्ण कर विजयी हों, शुभकामनाएं।
वहीं घोषणा पत्र समिति के प्रमुख व पूर्व मंत्री जयंत मलैया ने कांग्रेस और चुनाव की घोषणा से पहले उम्मीदवार घोषित करने पर कहा कि, समय-समय पर रणनीति बदलती रहती है और यह अच्छा भी है। हारी हुई सीटों पर पहले टिकट घोषणा होने से मजबूती मिलती है। अच्छे से चुनाव प्रचार हो सकेगा। जीत की संभावनाएं प्रबल होंगी। पूर्व मंत्री जयंत मलैया ने कहा कि अगले माह के अंत तक बीजेपी की दूसरी सूची आ सकती है। पुराने और नए उम्मीदवारों को मिलाकर बेहतर समीकरण बनाए जा रहे हैं।