BJP को जावद से लगा झटका, समंदर पटेल ने कांग्रेस का दामन थामा
BJP की पहली उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के बाद नीमच जिले में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य समंदर पटेल ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पहुंचे समंदर पटेल को पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सदस्यता दिलाई है।
राजधानी भोपाल स्थित कांग्रेस कार्यालय में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जावद से वरिष्ठ नेता समंदर पटेल ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी माने जाने वाले समंदर पटेल इंदौर के रहने वाले हैं। वे जावद सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। पटेल तीन साल पहले 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। लेकिन भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर दोबारा कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो बीजेपी की पहली उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के बाद नीमच जिले में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य समंदर पटेल ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पहुंचे समंदर पटेल को पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सदस्यता दिलाई है।