Burhanpur से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे हर्षवर्धन सिंह चौहान, BJP से इस्तीफा दिया
मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में अब सियासत के समीकरण बनते बिगड़ते दिखाई दे रहा है, जहां नामांकन वापस लेने के आखिरी दिन प्रदेश की कई विधानसभाओं से प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिए तो वहीं कई विधानसभाओं से प्रत्याशियों ने निर्दलिय चुनाव मैदान संभालने का दम ठोंका है.
ऐसी ही कुछ बुरहानपुर विधानसभा का हाल है, जहां से बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद स्व. नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धन सिंह चौहान ने अपना नाम वापस ना लेते हुए बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है, साथ ही अब चौहान बतौर निर्दलिय प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरकर अपना दम दिखाने के लिए तैयार हैं.
2 नवंबर का दिन मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन था, जहां बुरहानपुर से निर्दलिय प्रत्यासी के तौर पर नामांकन दाखिल करने वाले हर्षवर्धन सिंह चौहान ने अपना नाम वापस नहीं लिया है. वहीं चौहान ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो हर्षवर्धन सिंह चौहान ने अपना नाम वापस ना लेते हुए बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है, साथ ही अब चौहान बतौर निर्दलिय प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरकर अपना दम दिखाने के लिए तैयार हैं.