एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MP news: रफ्तार पकड़ेगा प्रचार-प्रसार का सिलसिला, मिशन MP पर आएंगे पीएम मोदी
MP में पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारियों का सिलसिला रफ्तार पकड़ने लगा है, जहां अब संभावना जताई जा रही है की पीएमओ की स्वीकृति मिलने के बाद एमपी में पीएम नरेंद्र मोदी की ताबड़तोड़ सभाओं का सिलसिला शुरू होगा.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी 4 नवंबर को रतलाम, 5 को लखनादौन, 7 को सीधी और सतना 8 को गुना, मुरैना, पथरिया, 9 को बड़वानी और नीमच, 13 को छतरपुर, 14 को इंदौर और झाबुआ, 15 को बैतूल का संभावित दौरा कर सकते हैं। वहीं अब पीएमओ की ओर से स्वीकृति मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर तैयारियों का सिलसिला शुरू होगा.