MP news: कुलदेवी का आशिर्वाद लेकर सीएम शिवराज ने दाखिल किया नामांकन
MP विधानसभा चुनाव के लिए BJP तैयार नजर आ रही है, जहां प्रदेशभर में BJP प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नामांकन भरने से पहले गृह ग्राम जेत पहुंचे, जहां उन्होंने कुलदेवी की पूजन अर्चना की और अपना नामांकन दाखिल किया है.
कुलदेवी की पूजा करने के बाद सीएम शिवराज यहां से मां विजयासन देवी धाम सलकनपुर पहुंचे जहां उन्होंने मां विजयासन देवी की पूजा अर्चना की है। वहां से वे बुधनी के लिए रवाना हुए, बुधनी पहुंचकर उन्होंने एक सभा को संबोधित किया, उसके पश्चात हजारों कार्यकर्ताओं के साथ एक विशाल रैली के साथ तहसील कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया।
मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि, मैंने कुलदेवी मां नर्मदा का आशीर्वाद लेकर नामांकन दाखिल किया है, और अपने चुनाव की तमाम जिम्मेदारी जनता को सौंप दी है।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो एमपी विधानसभा चुनाव के लिए BJP तैयार नजर आ रही है, जहां प्रदेशभर में BJP प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नामांकन भरने से पहले गृह ग्राम जेत पहुंचे, जहां उन्होंने कुलदेवी की पूजन अर्चना की और अपना नामांकन दाखिल किया है.