Indore news: विधानसभा-4 में दम दिखा रहे राजा मांधवानी, कमलनाथ के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर भरा नामांकन
इंदौर शहर की अयोध्या कही जाने वाली विधानसभा 4 में अब चुनावी माहौल बनता नजर आ रहा है, जहां कांग्रेस प्रत्याशी राजा मांधवानी अपना दम दिखा रहे हैं। इधर, मंधवानी ने कमलनाथ के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल कराया हैं।
नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन विधानसभा 4 से कांग्रेस प्रत्याशी राजा मंधवानी ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल कराया है, जहां इससे पहले मांधवानी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के साथ रोड शो में नजर आ रहे थे। वहीं मांधवनी ने नामांकन दाखिल करने के बाद प्रचंड मतों से जीत का दावा ठोका है।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो इंदौर शहर की अयोध्या कही जाने वाली विधानसभा 4 में अब चुनावी माहौल बनता नजर आ रहा है, जहां कांग्रेस प्रत्याशी राजा मांधवानी अपना दम दिखा रहे हैं। इधर, मंधवानी ने कमलनाथ के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल कराया हैं।