Dewas News: खातेगांव विधानसभा में चुनावी हलचल, दीपक जोशी के खिलाफ लगे पोस्टर
MP में विधानसभा चुनाव की हलचल तेज है, जहां देवास जिले की खातेगांव विधानसभा में सियासत का सिलसिला रफ्तार पकड़ रहा है. इधर पूर्व मंत्री दीपक जोशी के खिलाफ खातेगांव क्षेत्र में पोस्टर लग चुके हैं, जिस पर क्रॉस निशान के साथ लिखा है, कांग्रेस से नहीं चलेगा-नहीं चलेगा. इधर, विरोध को लेकर दिपक जोशी ने भी चुप्पी तोड़ी है.
खातेगांव विधानसभा में शुरू हुए विरोध को लेकर अब सियासत का पारा चरम पर है, जहां अपने विरोध को लेकर दिपक जोशी ने कहा कि, यह विपक्षी दल ने जारी किया। मुझे तो प्रचार मिल गया। भाजपा प्रत्याशी तय होने के बाद यह पोस्टर जारी हुआ. साथ ही उन्होंने कहा कि, मेरा विपक्ष फलता-फूलता रहे, मेरे पोस्टर लगाता रहे।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो एमपी में विधानसभा चुनाव की हलचल तेज है, जहां देवास जिले की खातेगांव विधानसभा में सियासत का सिलसिला रफ्तार पकड़ रहा है. इधर पूर्व मंत्री दीपक जोशी के खिलाफ खातेगांव क्षेत्र में पोस्टर लग चुके हैं, जिस पर क्रॉस निशान के साथ लिखा है, कांग्रेस से नहीं चलेगा-नहीं चलेगा. इधर, विरोध को लेकर दिपक जोशी ने भी चुप्पी तोड़ी है.