Indore news: मतदान में नंबर 1 बनेगा इंदौर, कलेक्टर कार्यालय में जागरूकता अभियान का आगाज
इंदौर जिले में मतदान का प्रतिशत ठीक-ठाक ही रहता है, निर्वाचन कार्यालय प्रत्येक चुनाव में इसे बढ़ाने के हर बार प्रयास करता है, इस विधानसभा चुनाव के दौरान भी मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियों की जा रही है। कलेक्टर कार्यालय में भी मतदान के लिए आमजन को प्रेरित करने के उद्देश्य से बैनर पोस्टर के साथ ही विशाल रंगोली भी बनाई गई है।
सफाई सहित वायु शुद्धता के मामले में नंबर वन इंदौर शहर को अब मतदान के मामले में भी नंबर वन बनाने के प्रयास किया जा रहे हैं। इंदौर निर्वाचन कार्यालय विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास कर रहा है। खासकर युवा मतदाताओं को मतदान का महत्व बताया जा रहा है। इसी कड़ी में इंदौर निर्वाचन कार्यालय मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियां संचालित कर रहा है जिसमें कलेक्टर संकुल में विशाल रंगोली भी बनाई गई है जो मतदान के प्रति प्रेरित कर रही है, साथ ही बैनर पोस्टर के माध्यम से भी आमजन को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
आने वाले दिनों में निर्वाचन कार्यालय स्विप एक्टिविटी के माध्यम से ऐसे वार्ड में जागरूकता अभियान चलाएगा जहां अब तक मतदान का प्रतिशत काम रहा है।