Indore News: MLA रमेश मेंदोला का जोरदार स्वागत, कार्यकर्ताओं से खचाखच भरा एयरपोर्ट परिसर
सियासत के गढ़ इंदौर में दादा दयालु यानि रमेश मेंदोला वो नाम है, जिसे ना सिर्फ बीजेपी कार्यकर्ता बल्कि विधानसभा दो की जनता भी दिलों जान से चाहती है, यही कारण है की, जब देर रात दादा दयालु दिल्ली से इंदौर पहुंचे तो हजारों कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंच गए, जहां दादा की दिवानगी कुछ इस कदर रही की पूरा एयरपोर्ट परिसर कार्यकर्ताओं से खचाखच भर गया. वहीं कार्यकर्ताओं ने दादा दयालु का स्वागत कर जमकर जश्न भी मनाया.
बीजेपी ने एक बार फिर दादा दयालु या यानि एमएलए रमेश मेंदोला को विधानसभा दो से प्रत्याशी बनाया है, वहीं टिकट सूची जारी होने से पहले ही दादा दयालु माता वैष्णों देवी के दर्शन के लिए रवाना हो गए थे, जहां से दर्शन कर लौटे दादा दयालु का एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान एमआईसी मेंबर जीतू यादव, रत्नेश मेंदोला, सूरज रजक और पप्पू ठाकुर समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो देर रात दादा दयालु दिल्ली से इंदौर पहुंचे तो हजारों कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंच गए, जहां दादा दयालु का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.