Indore news: गोलू शुक्ला के समर्थन में आकाश विजयवर्गीय का रोड शो, जनता से किया विकास का वादा
इंदौर के विधानसभा क्षेत्र 3 में आकाश विजयवर्गीय ने वार्ड क्रमांक 62 में भाजपा प्रत्याशी गोलू शुक्ला के समर्थन में रोड शो किया। इस दौरान आकाश विजयवर्गीय के साथ पार्षद रूपा दिनेश पांडे, अंजनेश गोलू शुक्ला, भाजपा पदाधिकारीगण पूरे समय मौजूद रहे।
रोड शो में आकाश विजयवर्गीय ने लोगों से क्षेत्र क्रमांक 3 के भाजपा प्रत्याशी गोलू शुक्ला को भारी बहुमत से विजय बनाने का आशीर्वाद मांगा, उन्होंने कहा की क्षेत्र 1 से कैलाश विजयवर्गीय भी चुन कर आ रहे है उनका भी प्रत्यक्ष रूप से सहयोग हमे इंदौर, भोपाल विकास कार्यों के लिए मिलेगा। जिससे कि इंदौर शहर और क्षेत्र 3 के विकास के कार्यों में और गति आएगी।
इसी के साथ आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि सरल,सहज,विनम्र और धार्मिक गोलू शुक्ला को आप लोग आशीर्वाद दे। मैंने और गोलू भैया ने प्लानिंग कर ली है। इस विधानसभा के विकास की 1 भी फाइल नहीं रुकने देंगे और विकास की गति 2 गुना करेंगे।
क्षेत्र वासियों ने आकाश विजयवर्गीय का हार पहनाकर गर्म जोशी से स्वागत किया। वहीं आकाश विजयवर्गीय भी हर हर से बड़ी आत्मीयता से मिले।
विधायक आकाश विजयवर्गीय ने छावनी हाट मैदान, गाड़ी अड्डा, लूनिया पुरा, कलाली मोहल्ला, नर्सिंग टेकरी, हार्डिया कंपाउंड, बैंक निवास, वाल्मीकि बस्ती आदि कॉलोनी में जनसंपर्क भी किया।