Indore news: BJP ने युवा नेता गोलू शुक्ला पर जताया भरोसा, विधानसभा-3 से बनाया प्रत्याशी
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर की सबसे छोटी विधानसभा 3 से आखिरकार बीजेपी ने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है, जहां बीजेपी ने आईडीए उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला पर भरोसा जताते हुए उन्हें प्रत्याशी बनाया है. इधर, जैसे ही शुक्ला के नाम का ऐलान हुआ वैसे ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई, जहां सभी ने पटाखे फोड़कर और मिठाई बांटकर खुशी मनाई है.
विधानसभा-3 से फंसे टिकट के पेंच को आखिरकार बीजेपी संगठन ने सुलझा लिया है, जहां संगठन ने आईडीए उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला को प्रत्याशी बनाया है. संगठन की ओर से जताए गए विश्वास को लेकर गोलू शुक्ला भी खुश नजर आए. इधर, शुक्ला को प्रत्याशी बनाए जाने पर समर्थकों में उत्साह देखा गया. वहीं शुक्ला ने विधानसभा 3 से प्रचंड जीत का दावा ठोंका है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो बीजेपी ने आईडीए उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला पर भरोसा जताते हुए उन्हें प्रत्याशी बनाया है. इधर, जैसे ही शुक्ला के नाम का ऐलान हुआ वैसे ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई जहां सभी ने पटाखे फोड़कर और मिठाई बांटकर खुशी मनाई है.