एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore news: BJP ने एक बार फिर उषा ठाकुर पर जताया भरोसा, महू विधानसभा से बनाया प्रत्याशी
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बीजेपी अपनी पांचवी सूची जारी कर दी है, जहां संगठन ने महू विधानसभा से प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है, यहां बीजेपी ने एक बार फिर उषा ठाकुर पर भरोसा जताते हुए उन्हें प्रत्याशी बनाया है.
महू विधानसभा से फंसे टिकट के पेंच को आखिरकार बीजेपी संगठन ने सुलझा लिया है, जहां संगठन ने उषा ठाकुर को प्रत्याशी बनाया है. संगठन की ओर से जताए गए विश्वास को लेकर उषा ठाकुर भी खुश नजर आई. इधर, उषा ठाकुर को टिकट मिलते ही उनके समर्थकों ने जमकर उत्साह मनाया.
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बीजेपी ने महू विधानसभा से प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है, जहां बीजेपी ने एक बार फिर उषा ठाकुर पर भरोसा जताते हुए उन्हें प्रत्याशी बनाया है.