BJP प्रत्याशियों की नामांकन रैली में उमड़ा जनसैलाब, जनसभा में भावुक हुए मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया
बमोरी से बीजेपी प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया की नामांकन रैली में जनसैलाब उमड़ा, इस दौरान मंत्री सिसोदिया ने कहा कि जब मेरे परिवार पर विपदा आई थी, बमोरी ने जो साथ दिया उसका मैं हमेशा ऋणी रहूंगा और बमोरी के विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगा।
विधानसभा चुनाव के नामांकन की आखिरी तारीख को प्रदेशभर में प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए, इसी कड़ी में बमोरी से बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र सिंह सिसोदिया ने भी नामांकन दाखिल किया, इस दौरान मंत्री सिसोदिया की नामांकन रैली में ऐतिहासिक जनसैलाब उमड़ा, सड़कें भाजपा के झंडो से पटी हुई नजर आई।
नामांकन रैली में गुना जिले के चारो प्रत्याशी बमोरी से महेंद्र सिंह सिसोदिया, गुना से पन्नालाल शाक्य, चाचौड़ा से प्रियंका मीणा एवं राधौगढ़ से हीरेन्द्र सिंह बंटी बना खुली जीप में सवार होकर निकले। सभा को संबोधित करते हुए महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि जब कोरोना काल में मेरे परिवार पर संकट आया तो बमोरी ने मेरा साथ दिया, में बमोरी की जनता का ऋणी रहूंगा और विकास में कोई कोर कसर नही छोडूंगा।
नामांकन रैली के दौरान मंत्री सिसोदिया सहित सभी बीजेपी प्रत्याशी जोश में नजर आए, और अपनी जीत का दावा किया। वही गुना में इस बार पूर्व सीएम दिग्विजय और जयवर्धन सिंह भी चारो सीटों पर ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहे है।