Indore की बिजासन टेकरी पर नवरात्रि की धूम, श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब
प्रदेश की आर्थिक राजनीतिक और धार्मिक नगरी इन्दौर में नवरात्रि की शुरुआत उत्साह और उमंग के साथ की गई, जहां मां बिजासन टेकरी धाम पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब देखने को मिला, वहीं व्यवस्था को देखने के लिए पुलिस प्रशासन ने भी मोर्चा संभाला।
दरअसल, इन्दौर शहर में स्थित मां बिजासन टेकरी पर मां बिजासन के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से पहुंचते हैं, वहीं नवरात्रि के पावन पर्व पर श्रद्धालु शक्ति की पूजा करते हैं, जिसको लेकर बिजासन टेकरी के पुजारी ने कहा कि, बिजासन माता मंदिर विश्व का मात्र एक ऐसा मंदिर है जहां नौ देवियां स्वयं बिजासन के रूप में विराजमान है।
वहीं नवरात्रि के पावन पर्व को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी इंतजाम पुख्ता किए है और श्रद्धालुओं को आवागमन में कोई परेशानी ना हो इसको लेकर बैरिकेड के माध्यम से दर्शन की व्यवस्था की है।
बता दें कि नवरात्रि के 9 दिन मां बिजासन टेकरी पर श्रद्धालुओं का अपार जनसैलाब उमड़ा है, जहां पुरे प्रदेश से लोगों अपनी मनोकामना लेकर बिजासन टेकरी पर आते हैं।