Indore दौरे पर उप निर्वाचन आयुक्त, जिला निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया
इंदौर दौरे पर आए भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त अजय भादू का शहर भ्रमण और निरीक्षण शुक्रवार को भी जारी रहा। उप निर्वाचन आयुक्त ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा ऐतिहासिक राजवाड़ा, गोपाल मंदिर भी देखा. साथ ही विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर जिला स्तरीय मीडिया मॉनिटरिंग सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने जिले में निर्भीक, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन की व्यवस्थाओं को भी परखा।
भारत निर्वाचन आयोग के उप मुख्य निर्वाचन आयुक्त अजय भादू का इंदौर दौरा तीसरे दिन भी जारी है। सुबह बापट चौराहा पहुंचकर सबसे पहले उन्होंने स्टेटिक टीम द्वारा किए जा रहे कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान इंदौर संभागायुक्त मालसिंह भयडिया और कलेक्टर इंदौर डॉ. इलैया राजा टी उनके साथ मौजूद रहे। दोपहर में उप मुख्य निर्वाचन आयुक्त अजय भादू कलेक्टर कार्यालय स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। जिला स्तरीय मीडिया मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ भी पहुंचकर उन्होंने व्यवस्थाओं और कार्यों को देखा।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो विधानसभा निर्वाचन के दौरान पेड न्यूज संबंधी मामलों, प्रिंट मीडिया में प्रकाशित एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनल में प्रसारित खबरों की 24 घंटे सतत् मॉनिटरिंग व रिकॉर्डिंग की जा रही है। जिला स्तरीय मीडिया मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी के मार्गदर्शन में कार्य कर रहा है।