MP News: देपालपुर में राजनीतिक सरगर्मियां तेज, विशाल पटेल ने मनोज पटेल पर निशाना साधा
चुनावी दौर में देपालपुर में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चली है, जहां भाजपा-कांग्रेस नेताओं के चुनावी बोल सुनने को मिल रहे हैं। इधर, कांग्रेस विधायक विशाल पटेल ने एक कार्यक्रम में बीजेपी प्रत्याशी पर जमकर निशाना साधा.
दरअसल, देपालपुर में विधायक विशाल पटेल ने बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे. विशाल पटेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शब्द बाण चलाए और कहा की हाल ही में बीते दिनों पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी मनोज पटेल ने अपने चुनावी कार्यालय के उद्घाटन समारोह में जमकर आरोपी की झड़ी लगाई थी, मेरी जांच करा ले कोई भी काम गलत नहीं करूंगा.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो चुनावी दौर में देपालपुर में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चली है, जहां भाजपा-कांग्रेस नेताओं के चुनावी बोल सुनने को मिल रहे हैं। इधर, कांग्रेस विधायक विशाल पटेल ने एक कार्यक्रम में बीजेपी प्रत्याशी पर जमकर निशाना साधा.