MP news: कमलनाथ ने अपने घर में मनाई दिवाली, सांसद नकुलनाथ व पुत्रवधु प्रियानाथ भी रहे साथ
चुनावी माहौल के बीच रविवार को पूरे प्रदेश भर में दिवाली बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई, जहां दीपावली पर पीसीसी चीफ कमलनाथ अपने घर में रहे, जहां उन्होंने पुत्र सांसद नकुलनाथ और पुत्रवधु प्रियानाथ के साथ छिन्दवाड़ा में पूजा अर्चना कर दीपावली उत्सव मनाया और प्रदेश की खुशहाली व समृद्धि की दुआं मांगी।
धन वैभव और संपन्नता के पर्व दीपावली पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने माँ लक्ष्मी की पूजा अर्चना की, जहां सांसद नकुलनाथ ने अपने जिले और प्रदेश के प्रत्येक किसान के लिए धन धान्य की कामना की, साथ ही प्रदेश के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए महिलाओं के आत्म-सम्मान की रक्षा सुरक्षा और आत्मनिर्भर की दुआं मांगी।
कुल मिलाकर देखा जाए तो विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच प्रदेश के तमाम नेताओं पर दीपावली का खुमार देखने को मिला।